मौत के बाद बनती है सड़कें क्या यही है न्याय
सालासर न्यूज़ : वापी वलसाड : वापी में लगातार सड़कों की दैनियु होती जा रही है लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है वापी के सड़कों के लिए आए करोड़ों रुपया सड़कों में दव गए आयदिन होते एक्सीडेंट और मौत से भी सरकार चेती नही है जब कभी एक मौत सड़क पर होती है तो रातों रात चोरों की भांति सड़क के खड्डे भर दिए जाते है खाना पूर्ति कर दी जाती है क्या यही है न्याय और जनता के प्रति सरकार कर्तव्य?