ससुराल वालों ने महिला को बनाया कंकाल पुलिस ने किया रेस्क्यू
सालासर न्यूज़ : भोपाल मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां बहू के परिवार ने ही यानिकि ससुराल वालों ने हो उसे बंधक बना लिया बंधक भी ऐसा वैसा नही 16 साल से बंधक महिला को हालत ऐसी हो गई की पुलिस भी देखकर हैरान हो गई महिला का शरीर पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया हालांकि रेस्क्यू कर महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जैसे ही महिला बोलने की हालत में अति है तभी उसका बयान लिया जाएगा
विज्ञापन अथवा किसी भी प्रकार की सूचना देने हेतु संपर्क करें : 7383666900