धरमपुर के पिपरोल में सेवा का उजास जरूरतमंदों तक पहुँची मानवीय संवेदना

सालासर मिशन वापी

रिपोर्ट : विनय प्रजापति

दिनांक : 07/01/2026

धरमपुर तालुका के आदिवासी बहुल एवं दुर्गम क्षेत्र पिपरोल गांव में मानव सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब महावीर इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, सूरत मुख्य शाखा तथा श्री स्वामिनारायण ज्ञानपीठ, सलवाव के संयुक्त सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के लिए विशाल किट वितरण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा आयोजन रविवार, 4 जनवरी 2026 को सादगी, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सी.ए. वीर दिनेश जैन, सेक्रेटरी श्री नरेशभाई ललवानी तथा श्री स्वामिनारायण ज्ञानपीठ के प्रबंधक ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी महाराज, पूज्य विज्ञान स्वामी, पूज्य राम स्वामी, ट्रस्टी बाबूभाई सोडवडिया, अमेरिका से पधारे हसमुखभाई शाह, रमेशभाई मोढ़कर सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर आदिवासी अंचल के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री से युक्त लगभग 800 सेवा किट वितरित की गईं। इन किटों में ठंड से बचाव के लिए कंबल, महिलाओं के लिए साड़ी एवं गाउन, खाद्य तेल, चप्पल, तौलिया, चादर, बच्चों के लिए खेल सामग्री तथा शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु नोटबुक, किताबें, पेन, पेंसिल व अन्य अध्ययन सामग्री शामिल थी।सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता कर प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदना की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे सेवा कार्य निरंतर होते रहने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *