

वराड़ गांव में खोडियार माताजी का प्राकट्य दिवस श्रद्धा से मनाया गया मंदिर में अन्नकूट, हवन, फूलों की आंगी और भव्य डायरों का आयोजन, उमड़े श्रद्धालु
सूरत ज़िले के बारडोली तालुका स्थित वराड़ गांव में 26 जनवरी, 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महा सुद आठम के दिन श्री खोडियार माताजी का प्राकट्य दिवस अत्यंत भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विराट गौत्र आहिर परिवार द्वारा माताजी की जन्म जयंती का भव्य महोत्सव आयोजित किया गया।खोडियार माताजी के मंदिर परिसर में इस पावन अवसर पर होम-हवन, अन्नकूट तथा माताजी को फूलों की सुंदर आंगी अर्पित की गई। सुबह से ही मंदिर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा के लिए उपस्थित रहे। इसके साथ ही धार्मिक डायरों का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरा गांव भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुकुंदभाई केशवभाई पटेल, लक्ष्मीबेन मुकुंदभाई पटेल, शैलेशभाई मुकुंदभाई पटेल, नितीक्षाबेन शैलेशभाई पटेल, मेघ शैलेशभाई पटेल, अंश शैलेशभाई पटेल, चेतनभाई मुकुंदभाई पटेल, ममताबेन शैलेशभाई पटेल, वीर चेतनभाई पटेल, शार्थ चेतनभाई पटेल, उर्मिलाबेन पटेल, धर्मिष्ठाबेन पटेल सहित खोडियार माताजी मंदिर के कार्यकर्ता बालुभाई मोरारभाई आहिर, गोपालभाई देवाभाई आहिर, कनुभाई रामुभाई आहिर, लालुभाई चौधरी तथा वराड़ गांव के भाविक श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।इस धार्मिक आयोजन ने पूरे गांव में आस्था, एकता और भक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।
