भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास!ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 339 रनों का विशाल लक्ष्य किया हासिल, पहली बार महिला विश्वकप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

नवी मुंबई, 30 अक्टूबर 2025महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को हरा कर नया इतिहास रच दिया।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 49.5 ओवर में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने सर्वाधिक 119 रन की पारी खेली, जबकि एलिस पेरी ने 77 रन का योगदान दिया।बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत संभली हुई रही।स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पारी को मजबूत शुरुआत दी, जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन और यादगार पारी खेलते हुए 127 नाबाद रन बनाए।हरमनप्रीत ने भी अहम 58 रनों का योगदान दिया।भारत ने यह विशाल 339 रनों का लक्ष्य 49.1 ओवर में हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।यह जीत महिला क्रिकेट विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज साबित हुआ है।इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया है।पूरे देश में जश्न का माहौल है, सोशल मीडिया परप्रधानमंत्री सहित कई नेताओं और खिलाड़ियों ने टीम को बधाई दी है। संक्षिप्त स्कोर:ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: 338/10 (49.5 ओवर)(फीबी लिचफील्ड 119, एलिस पेरी 77, रेणुका सिंह 3 विकेट)भारत महिला टीम: 339/5 (49.1 ओवर)(जेमिमा रोड्रिग्स 127*, हरमनप्रीत कौर 58, मंधाना 46)परिणाम: भारत ने मैच 5 विकेट से जीता।मैन ऑफ द मैच: जेमिमा रोड्रिग्स (भारत) महत्वपूर्ण तथ्य:भारत ने महिला विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया।पहली बार भारतीय महिला टीम विश्वकप फाइनल में पहुंची।कप्तान हरमनप्रीत कौर की रणनीति और बल्लेबाज़ों का संयम रहा जीत की कुंजी।

🖊️ रिपोर्ट: विनय प्रजापतिसालासर मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *